मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश):- अखिलेश यादव के बयान ‘यूपी में 79 सीटों पर INDIA गठबंधन जीतने वाला है’ पर केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने कहा, “4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस बार INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। NDA 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ तीसरी बार देश में सरकार बनाएगा।”
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था, “जब आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जबान भी लड़खड़ा जाती है। इसका परिणाम ये है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा के लोगों को पता है कि जनता इस बार उन्हें हटाने जा रही है। जनता का गुस्सा सांतवें आसमान पर है। सांतवें चरण में जनता भाजपा के लोगों को सात समुंदर पार भेज देगी। ”