मुंबई इंडियन कैप्टन हार्दिक पांड्या :- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समय खराब चल रहा है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका सफर काफी खराब रहा।
मुंबई की टीम 14 में से केवल 4 मैच जीत पाई और टूर्नामेंट में 10वें स्थान पर रही। इसके बाद हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया गया। प्रोफेशनल के अलावा अब हार्दिक की पर्सनल लाइफ भी बर्बाद होती नजर आ रही है।
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते में दरारा को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का तो ये तक मानना है की दोनों तलाक (Hardik Pandya divorce) लेने वाले हैं। रेडिट पर एक यूजर के मुताबिक दोनों अब एक साथ भी नहीं रह रहे हैं और अलग हो गए हैं। हाल ही में नताशा की इंस्टाग्राम एक्टिविटी से इसे और तूल मिल गया है।
क्यों उठ रही हार्दिक-नताशा के तलाक की चर्चाएं?
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच दरार की खबरें शुक्रवार (24 मई 2024) की सुबह से ही उठ रही हैं। दरअसल नताशा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘पांड्या’ सरनेम हटा लिया है और साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हार्दिक या उनके साथ पोस्ट की गई तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। नताशा के अकाउंट पर केवल एक फोटो है जिसमें हार्दिक दिख रहे हैं। उसमें भी उनके बेटे अगत्स भी मौजूद हैं। नताशा की इस एक्टिविटी के बाद सभी फैंस का ध्यान दोनों के तलाक की ओर पढ गया। दोनों ने लंबे समय से एक दूसरे के साथ फोटो नहीं डाली है। यहां तक की हार्दिक ने 4 मार्च को नताशा को सोशल मीडिया पर विश तक नहीं किया।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें