नई दिल्ली:- संयुक्त पुलिस आयुक्त एस.के. जैन और DCP साउथ अंकित चौहान ने 25 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले पहले संगम विहार, तिगरी अंबेडकर नगर का दौरा किया और फ्लैग मार्च किया। 25 मई को दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान होना है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त एस. के. जैन ने कहा, “दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा और इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए हैं। हम विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च और फूट मार्च कर रहे हैं। पुलिस के फुख्ता इंतजामात हैं, किसी को डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम हर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।”