झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है। कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और TMC के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।”
उन्होंने आगे कहा,” TMC से बंगाल के लोगों को और बंगाल की पहचान को भी खतरा है। बंगाल में दंगे आम बात हो गई है। आदिवासी भाई बहनों की पहचान खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं लेकिन TMC को अपने वोट बैंक की चिंता है। ये लोग घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रहे हैं।”