मुंबई:- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान 8 राज्यों में जारी हैं। अपने मताधिकार का प्रयोग कर कई बॉलीवुड सितारे भी महाराष्ट्र के पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और मशहूर एक्टर फरहान अख्तर ने सोमवार को अपना वोट डाला।
भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान दिया। इसी के साथ उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि, ‘मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे और मजबूत रहे। इसको देखते हुए ही मैंने वोट डाला है। मैंने वोटिंग सेंटर में लगभग 500-600 लोग खुद देखे हैं. ऐसे में अच्छा ही होगा।
इसी के साथ अक्षय ने अपना वोट डालने के बाद स्याही को दिखाकर कैमरे के आगे खूब सारे पोज दिए। बता दें कि इससे पहले अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता थी लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत की नागरिकता के सर्टिफिकेट की तस्वीर शेयर कर बताया कि वह अब पूरी तरह से भारतीय हैं।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनके पिता और लेखक जावेद अख्तर मुंबई में मतदान देने के लिए लंबी कतार पर खड़े हुए। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जनता से वोट डालने की अपील भी की।
फरहान अख्तर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मेरा वोट सुशासन के लिए है, ऐसी सरकार के लिए जो सभी लोगों का ख्याल रखे। कृपया आप सभी लोग घर से बाहर निकलें और वोट करें।” अभी सुबह वोटिंग का दौर शुरू हुआ है। लोग धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। बता दें कि, 5वें चरण में आज जिन 8 राज्यों में वोटिंग होगी उसमें बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें