Dastak Hindustan

अब पीवीआर फिल्मों के साथ दिखाएगी क्रिकेट मैच भी

नई दिल्ली :-कोरोना काल से थिएटर इंडस्ट्री दर्शकों की कमी से जूझ रही है. भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर पीवीआर इनॉक्स भी दर्शकों की बेरुखी के दर्द को झेल रहा है। ऐसे में कंपनी ने अब कमाई करने के लिए क्रिकेट का सहारा लेने की सोची है।

दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पीवीआर इनॉक्स ने T20 वर्ल्ड कप के खास मैच दिखाने की तैयारी कर रहा है। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून को होगी।

चौथी तिमाही में हुआ 130 करोड़ रुपये घाटा
वित्‍त वर्ष की 2024 की चौथी तिमाही में कपंनी को 130 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले के मुकाबले में मार्च तिमाही के घाटे में कमी आई है। PVR INOX का एकीकृत घाटा सालाना आधार पर 333 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह आय 1143 करोड़ रुपये से बढ़कर 1256 करोड़ रुपये (YoY) पर आ गया है। कामकाजी मुनाफा 264 करोड़ से बढ़कर 278 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मार्जिन वित्‍त वर्ष 2022-23 के 23.1% से घटकर 22.1% फीसदी रहा।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *