यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में थे। अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
समय प्रतिशत
9 बजे तक 13.18 प्रतिशत
11 बजे तक 27.10 प्रतिशत
1 बजे तक 39.71 प्रतिशत
3 बजे तक 48.18 प्रतिशत
5 बजे तक 55.67 प्रतिशत
6 बजे तक 57.75 प्रतिशत
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र
समय प्रतिशत
9 बजे तक 12.98 प्रतिशत
11 बजे तक 26.92 प्रतिशत
1 बजे तक 38.97 प्रतिशत
3 बजे तक 46.83 प्रतिशत
5 बजे तक 54.56 प्रतिशत
6 बजे तक 55.82 प्रतिशत
लोकसभा इटावा में मतदान प्रतिशत
09 बजे तक – 11.07 प्रतिशत
11 बजे तक – 24.64 प्रतिशत
01 बजे तक – 37.68 प्रतिशत
03 बजे तक – 46.19 प्रतिशत
05 बजे तक – 54.33 प्रतिशत
06 बजे तक – 56.39 प्रतिशत
अपने जोश और जज्बे से कोरोना को भी मात दे चुकीं 80 वर्षीय किदवई नगर के के. ब्लॉक निवासी पुष्पा अग्रवाल ने बृहस्पति महाविद्यालय में पहुंचकर वोट डाला। अपने कर्तव्य को पूरा करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर मोदी जी के कटआउट के साथ फोटो खिंचवाई।
कानपुर और अकबरपुर सीट पर 6 बजे तक का अपडेट
कानपुर सीट पर- 53.05%
अकबरपुर सीट पर- 57.50%
फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में दोपहर 5 बजे तक 56.93 प्रतिशत मतदान
अलीगंज 59.57
कायमगंज 59.7
अमृतपुर 55.54
फर्रुखाबाद सदर 51.87
भोजपुर 57.86
हरदेाई लोकसभा क्षेत्र में पांच बजे तक का अपडेट-
समय प्रतिशत
9 बजे तक 13.18 प्रतिशत
11 बजे तक 27.10 प्रतिशत
1 बजे तक 39.71 प्रतिशत
3 बजे तक 48.18 प्रतिशत
5 बजे तक 55.67 प्रतिशत
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में पांच बजे तक का अपडेट-
समय प्रतिशत
9 बजे तक 12.98 प्रतिशत
11 बजे तक 26.92 प्रतिशत
1 बजे तक 38.97 प्रतिशत
3 बजे तक 46.83 प्रतिशत
5 बजे तक 54.56 प्रतिशत
खीरी सीट पर पांच बजे तक 62.75 प्रतिशत वोटिंग
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
पलिया- 61.05
निघासन- 66.40
गोला गोकर्णनाथ- 59.73
श्रीनगर- 68.13
लखीमपुर – 59.88
धौरहरा में पांच बजे तक 62.72 प्रतिशत वोटिंग
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
धौरहरा- 61.65
कस्ता- 64.20
मोहम्मदी- 64.04
महोली- 60.20
हरगांव- 63.98
बहराइच में मतदान का शाम पांच बजे तक का अपडेट-
बहराइच संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान
सीतापुर में मतदान का अपडेट-
सीतापुर संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 60.74 प्रतिशत मतदान
हरदेाई लोकसभा क्षेत्र
समय, प्रतिशत
9 बजे तक 13.18 प्रतिशत
11 बजे तक 27.10 प्रतिशत
1 बजे तक 39.71 प्रतिशत
3 बजे तक 48.18 प्रतिशत
5 बजे तक 55.67 प्रतिशत
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र
समय, प्रतिशत
9 बजे तक 12.98 प्रतिशत
11 बजे तक 26.92 प्रतिशत
1 बजे तक 38.97 प्रतिशत
3 बजे तक 46.83 प्रतिशत
5 बजे तक 54.56 प्रतिशत
फर्रुखाबाद में दोपहर 3 बजे तक 49.16 प्रतिशत मतदान
अलीगंज 51.74
कायमगंज 51.4
अमृतपुर 48.19
फर्रुखाबाद सदर 44.36
भोजपुर 50.13
शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक 51.32% प्रतिशत मतदान-
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 50.52
जलालाबाद- 50.98
तिलहर- 52.37
पुवायां- 54.33
शाहजहांपुर- 44.87
ददरौल- 56.73
पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचा बुजुर्ग
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में खुशी के मौका छोड़कर वोट डालने की खबरें तो अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन दिबियापुर में एक बुजुर्ग ने मतदान के महापर्व के लिए एक मिशाल पेश की। पत्नी के शव का दाह संस्कार करने से पहले वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र गए।
यहां देखें चौथे चरण के मतदान में यूपी की सभी 13 सीटों पर तीन बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान-
दोपहर तीन बजे तक सीतापुर लोकसभा में कुल मतदान हुआ -52.86 प्रतिशत
सीतापुर की 8 विधानसभा का कुल मतदान- 52.57प्रतिशत
03 बजे तक खीरी और धौरहरा में मतदान प्रतिशत
लोकसभा खीरी- 53.89%
लोकसभा धौरहरा- 53.93%
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 46.36 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 46.19 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 46.56 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 51.73 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 41.44 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 53.87 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 54.05 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 49.17 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 49.10 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 47.01 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 44.21 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 52.87 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 47.99 फीसदी मतदान
हरदोई के बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शेर बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 74 में वोट डालकर बाहर निकल रहे मतदाता राजू (48) अचानक गिर गया। जब तक उसे उठाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के दोबरा निवासी राजू सोमवार को गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी पाठशाला में वोट डालने गया था। वोट डालकर बाहर निकलते ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 44.71
जलालाबाद- 44.12
तिलहर- 45.24
पुवायां- 46.27
शाहजहांपुर- 38.26
ददरौल- 47.44
हरदोई लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 48.18 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान
उन्नाव में दोपहर तीन बजे तक 46.45 फीसदी मतदान
कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव बोले जनता खुद निकल पड़ी वोट डालने। कहा मैं नहीं चाहता था आना, लेकिन बीजेपी के लोग घूम रहे जगह-जगह तो मैं भी आया। अखिलेश ने कहा कि बेईमानों से देश को बचाने को जमकर करें मतदान। अखिलेश ने कहा कि जनता की नाराजगी बढ़ती जा रही है। अभी तो चौथा चरण है अभी और बढ़ेगी नाराजगी। इन्होंने लोधी समाज को अपमानित किया और पाल समाज के नेता से गाली गलौज की।
कानपुर में डीटीएस इंटर कॉलेज जाजमऊ में मतदान अधिकारी प्रथम अशोक कुमार सचान चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से कांशीराम अस्पताल ले जाया गया। सुबह से न पानी मिला न खाना। इस वजह से गर्मी में बीमार पड़ गए। अब हालत ठीक बताई जा रही है।
लखीमपुर खीरी जिले के अमीरनगर क्षेत्र के कंधरापुर गांव के लोगों ने पुल नहीं बनने को लेकर मतदान नहीं किया है। सुबह से ग्रामीण मतदान करने बूथों पर नहीं गए। यहां दो बूथ हैं, 407 व 408। कुल मतदाता 1617 हैं। दोनों बूथों पर 1:00 बजे के बाद पांच लोगों ने मतदान किया है। यहां के लोगों की मांग है कि कंधरापुर गांव से गोमती नदी पर कांकड़ घाट पर पुल बनाया जाए, ग्रामीण लंबे समय से पुल बनाने की मांग कर रहे हैं पर जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीण नाराज हैं और उनकी नाराजगी मतदान प्रभावित कर रही है। 1617 में से महज पांच मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदाताओं के बूथ पर नहीं जाने को लेकर बूथों पर सन्नाटा पड़ा है।
बहराइच के करिमगाव गेंदपुर में प्राथमिक विद्यालय के दो बूथ पर दोपहर 2 बजे सन्नाटा दिखाई दिया। यहां पर दो बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सीतापुर में महोली विधायक शशांक त्रिवेदी अपने गांव ब्रह्मावली में परिवार के साथ मतदान किया।
205-रसूलाबाद(अ0जा0)- 41.18%
206-अकबरपुर रानिया – 42.28%
207 – सिकंदरा – 36.81%
बहराइच लोकसभा चुनाव में सुबह से ही क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। बताते चलें कि नवाबगंज के पोलिंग बूथ संख्या 26 /27 /28/ 29/ 30/ 31/32 पर भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मतदान किया। मुस्लिम महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सतीजोर के पोलिंग बूथ सख्या 37/38 /39 पर भी मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यही नजारा बिराई गांव पोलिंग बूथ संख्या 10 पर तथा धर्मानगर पोलिंग बूथ संख्या 43/44 /45 पर भी रहा, जहां अल्पसंख्यकों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया।
एटा में एक बजे तक 42.37 प्रतिशत मतदान
इटावा में एक बजे तक 37.68 फीसदी
विधानसभा भरथना 39.07℅
विधानसभा सदर 37.01℅
विधानसभासिकंदरा36.80℅
विधानसभा औरेया 37.15℅
विधानसभादिवियापुर38.11℅
टोटल परसेंट
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 38.20 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 37.68 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 38.69 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 43.14 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 33.84 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 43.31 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 43.25 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 40.39 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 40.68 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 38.94 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 36.34 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 42.65 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 39.45 फीसदी मतदान
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
धौरहरा- 41.5
कस्ता- 44.00
मोहम्मदी- 44.00
महोली- 41.52
हरगांव- 44.76
उन्नाव में दोपहर 1 बजे तक 38.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
कन्नौज में दोपहर 1 बजे तक 43.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
बहराइच में दोपहर एक बजे तक 40.61 प्रतिशत मतदान
पलिया- 42.1
निघासन- 46.32
गोला गोकर्णनाथ- 41.78
श्रीनगर- 47.42
लखीमपुर – 40.26
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 36.64
जलालाबाद- 35.56
तिलहर- 37.05
पुवायां- 38.18
शाहजहांपुर- 32.79
ददरौल- 38.54
ददरौल उपचुनाव के लिए अब तक 38.54% मतदान
बहराइच में मतदान के दौरान बारिश हो गई। इससे मतदाताओं का खासी परेशानी हुई।
लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस द्वारा वोटरों को मतदान से रोकने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। सपा के प्रदेश कार्यालय से ट्वीट कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। मदनापुर थाना के गांव नन्यूरा गांव में पुलिस द्वारा वोटरों को रोकने और अभद्रता करने की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद सपा ने ट्वीट कर बताया कि कटरा विधानसभा की ग्राम नन्यूरा में बूथ संख्या 368 पर पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है। समाजवादी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से इलेक्शन कमीशन और डीएम शाहजहांपुर को शिकायत कर संज्ञान लेने की अपील की गई है। सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर मदनापुर के थाना प्रभारी को मौके पर भेजा था। इस तरह का कोई मामला नहीं है। वहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 25.60 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 24.68 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 27.09 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 21.36 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 29.20 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 29.79 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 27.88 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 28.63 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 27.03 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 28.05 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 29.29 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 27.12 फीसदी मतदान
बहराइच के महसी के सधुवापुर मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 149 पर ईवीएम खराब हो गई, जिसके कारण एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। बूथ लेवल अधिकारी मोहम्मद वारिस ने बताया कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही बूथ संख्या 149 पर कुछ तकनीकी कारणों से ईवीएम खराब हो गई, लगभग एक घंटे बाद ईवीएम सही हुई। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णानगर में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। दादी और मां के साथ दो बेटियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की।
कानपुर में मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई। जिसमें पनकी गंगा गंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हुई हैं। अकबरपुर लोक सभा के सपा प्रत्याशी राजाराम पाल ने कल्याणपुर विधासभा में खराब हुई ईवीएम की जानकारी ट्वीट करके चुनाव आयोग को दी।
लखीमपुर खीरी जिले मैगलगंज कस्बा में बूथ संख्या आठ के वोटरों को बीएलओ ने वोटर पर्ची उपलब्ध नहीं कराई है। इससे मतदान शुरू होने के बाद मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। लोग अपना नाम देखते हुए पर्ची बनवाने की कोशिश में हैं, इस वजह से बूथ के बाहर भीड़ नजर आ रही है।
जेएनके इंटर कॉलेज , सिविल लाइन में डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान।
लखीमपुर खीरी में बारिश के बीच मतदान जारी है। फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश के बीच मतदाता छाता लगाकर मतदान करने पहुंचे। शहर की रूपाली और तन्मय छाता लगाकर नगर पालिका बूथ पर पहुंचीं। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ जनता महा विद्यालय अजीतमल में बूथ नंबर 45 पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है क्योंकि यहां पर मशीन खराब है।
कानपुर में मतदान के दौरान कैंट के अक्सफोर्ड स्कूल में ईवीएम में अचानक खराबी आ गई।
सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय लहरपुर कंपोजिट में ईवीएम खराब होने से मतदान आधे घंटे बाधित रहा। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने जांच कर मतदान शुरू कराया। मतदाता मतदान केंद्र के बाहर बैठे रहे।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज यूपी की जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें इत्र नगरी भी शामिल है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव यहां से मैदान में हैं। इसलिए यह सीट देश भर की निगाह में हैं। भाजपा से मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक मैदान में हैं। आज यूपी की जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार कन्नौज से ताल ठोक रहे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित समय के अनुसार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी की 13 सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं।
सीईओ रिणवा ने बताया कि मतदान के दिन आपात स्थितियों के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन कानपुर में और एयर एम्बुलेंस की लोकेशन लखनऊ में रहेगी।
इस चरण में शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा सुरक्षित, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीटें और ददरौल विधानसभा उप चुनाव शामिल है। चौथे चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी कन्नौज और सबसे कम 7 प्रत्याशी इटावा सुरक्षित क्षेत्र में हैं।
चौथे चरण की लोकसभा सीटों पर 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मान्य होंगे। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 और जिलास्तर पर 1950 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है।
चौथे चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष, 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं। ददरौल विधानसभा उप चुनाव में 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 263 पुरुष, 1 लाख 73 हजार 436 महिला मतदाता और 52 थर्ड जेंडर हैं।
यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों के लिए आज मतदान होगा। इस चरण में कन्नौज से अखिलेश यादव समेत कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर मतदाता सूची और मतदाताओं के पहचान पत्र में मामूली फर्क है, तो उसे नजरअंदाज करते हुए निर्णय लें। बशर्ते, मतदाता वही व्यक्ति हो।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें