Dastak Hindustan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में की सेवा, लंगर परोसते आए नजर

पटना:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 13 अप्रैल को सुबह-सुबह बिहार के पटना स्थित गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब जी पहुंचे। पीएम मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मस्थान दरबार साहिब में मत्था टेका। साथ ही पीएम अरदास में शामिल हुए और वहां लाइव कीर्तन भी सुना। पीएम ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा इस्तेमाल किए गए ‘शस्त्रों’ (हथियारों) के भी दर्शन किए।

 

इस मौके पर पीएम मोदी ने भगवे रंग की पगड़ी पहनी हुई थी. प्रधानमंत्री ने चौर साहिब की सेवा की और “सरबत दा भला” के लिए पाठ में बैठे। साथ ही पीएम मोदी ने लंगर रसोई (सामुदायिक रसोई) का भी दौरा किया और दाल और रोटी बनाई। जिसके बाद पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मौजूद लोगों को लंगर भी परोसा।

 

पीएम को सम्मान पत्र से नवाजा

पीएम ने “कराह प्रसाद” लिया, जिसका भुगतान उन्होंने डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से किया। इस मौके पर गुरुद्वारा समिति ने पीएम मोदी के सम्मान पत्र से नवाजा। साथ ही सिख बीबीयों ने माता गुजरी जी का चित्र भी पीएम को तोहफे में दिया ।

 

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा “आज सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रार्थना की। इस पवित्र स्थान की दिव्यता, शांति और समृद्ध इतिहास का अनुभव करके धन्य महसूस हुआ। इस गुरुद्वारे का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से गहरा संबंध है। हमारी सरकार को उनके 350वें प्रकाश उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का सम्मान मिला। पीएम ने आगे कहा कि सिख गुरुओं की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहें।

 

पीएम ने कहा यह खास अनुभव

पीएम मोदी ने सिख धर्म के बारे में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सिख धर्म समानता, न्याय के सिद्धांतों पर आधारित है। सिख धर्म सेवा करने पर केंद्रित है. आज सुबह पटना में मुझे भी सेवा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह बहुत ही खास अनुभव था।

 

लोगों से मतदान करने की अपील की

रविवार को पीएम मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। बता दें, वो बिहार में रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम सोमवार को राज्य के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी ने सोमवार सुबह देश की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा “लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें ।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *