Dastak Hindustan

गर्मियों में कैसे रख सकते हैं आप अपने कमरे को ठंडा

गर्मियों का मौसम आ गया है । गर्मियों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है कि कैसे अपने कमरे को ठंडा रखा जाए लिए हम आज आपको बताते हैं कि कैसे आप गर्मियों में घर को ठंड रख सकते हैं ।

दीवारों और छत पर लगाएं चूना

वैसे तो मार्केट में रिफ्लेक्टिव पेंट आते हैं। जिन्हें छत और दीवारों पर लगाने से धूप की गर्मी का असर कम होता है। लेकिन आप अगर इन महंगे पेंट को नहीं खऱीद सकते तो चूना में फेविकोल मिलाकर इसे घर की छत और दीवारों पर लगा दें। इससे धूप की तेज तपन को कुछ कम किया जा सकता है।

खिड़कियों का वेंटिलेशन

घर में खिड़कियां और दरवाजों को दिन के वक्त ना खोलें। इससे गर्म हवा कमरे में भरने लगती है बल्कि सुबह और शाम को जब धूप ना हो तब खोलें। इससे वेंटिलेशन के साथ ही थोड़ी ठंडी हवा आएगी।

खिड़कियों पर डालें गीले कपड़े

कमरे को ठंडा रखने का ये देसी जुगाड़ अच्छा है। खिड़कियों के ऊपर गीले मोटे कपड़े को डाल दें। जो गर्मी में कमरे में ठंडक पैदा करेंगे। साथ ही देरतक सूखेंगे नहीं। अगर आप खिड़कियों पर नहीं डाल सकते तो इन्हें कमरे की गर्म दीवार पर भी टांग सकते हैं। इससे पंखा चलने पर गर्म हवा नहीं होगी और कमरा ठंडा बना रहेगा।

सीलिंग फैन न चलाएं

कमरे और छत गर्म हो जाते हैं तो सीलिंग फैन का इस्तेमाल दिन के वक्त ना करें। क्योंकि गर्म छत की वजह से पंखे से गर्म हवा आती है। जो कमरे को और भी ज्यादा गर्म कर देती है।

टेबल फैन के साथ पानी

टेबल फैन को चलाने के साथ ही उसके सामने बड़े बर्तन या टब में पानी भरकर रख दें। इससे पानी से टकराकर ठंडी हवा निकलेगी और आपका कमरा गर्म नहीं होगा।

एक्जॉस्ट फैन चलाएं

इसके साथ ही कमरे में वेंटिलेशन बनाए रखने के लिए एक्जॉस्ट फैन चलाएं। जिससे गर्म हवा कमरे के बाहर निकलती रहे और कमरा गर्म हवा से ना भरे।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *