नई दिल्ली:- दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं। मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं।”
दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।”
दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, “सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया। हमने सभी जगह चेकिंग कराई। सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है। ईमेल की जांच की जा रही है।”
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है। मुझे लगता है कि सभी कॉल फर्जी निकलेंगी।”