देहरादून (उत्तराखंड):- उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग कम होने की वजह बढ़ती ही जा रही है। कई प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया सका। शुष्क मौसम के चलते जंगल की आग और विकराल होती जा रही है। प्रदेश में आग की 68 नई घटनाएं हुईं, जिनमें कुल 88 हेक्टेयर वन क्षेत्र को हानी पहुंची है। आग बुझाने के दौरान कुमाऊं में दो फायर वाचर आग की चपेट में आकर झुलस गए।
वन कर्मियों के हाथ-पांव फूले
उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती ही रही हैं। कई प्रयासों के बावजूद जंगल की आग पर काबू पाने में वन कर्मियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं। वन विभाग की ओर से जंगल में आग लगाने वालों की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई भी जारी है। अब तक जंगल में आग लगाने पर वन अपराध के तहत कुल 298 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 50 व्यक्तियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए है।
721 घटनाओं में 903 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका
फायर सीजन में अब तक कुल 721 घटनाओं में 903 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। इसके अलावा अब तक जंगल की आग में दो फायर वाचर समेत चार व्यक्ति भी झुलस चुके हैं।