Dastak Hindustan

पिता के ऑफिस में यूपीएससी का रिजल्ट लेकर पहुंचा बेटा

बुलंदशहर :-एक बच्चे की सफलता में सबसे ज्यादा खुशी उसके मां-बाप को होती है। अगर किसी का बेटा या बेटी देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी क्लियर कर ले तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा होना लाजिमी है।

पिछले दिनों यूपीएससी  आया और बहुत सारे ऐसे होनहारों ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा क्लियर किया, जिनके जीवन में सुविधाओं का अभाव था। हमने बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार के घर का वीडियो देखा, जिन्होंने टूटे-फूटे घर में रहकर यूपीएससी क्लियर किया।

वीडियो छू लेगा आपका दिल

इसी तरह हमने यूपीएसी की परीक्षा टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव के जश्न का वीडियो भी देखा। इसी तरह सोशल मीडिया पर दर्जनों ऐसे वीडियो देखने को मिले, जिसमें सफल अभ्यर्थियों का जश्न दिल जीत रहा है। इसी क्रम में एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि एक बेटे की सफलता में उसके पिता कितना गौरवान्वित होते हैं। वीडियो यूपीएससी क्लियर करने वाले क्षितिज गुरभेले नाम के छात्र का है। क्षितिज ने IIT-रुड़की से ग्रेजुएशन किया है। देखें वीडियो ।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *