कन्नौज (उत्तर प्रदेश):- लोकसभा चुनाव के पहले चरण पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पहले चरण में ही पूरे देश की जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करने जा रही है। 10 साल में जनता ने बीजेपी के झूठे वादे और बाते सुनी। इसलिए जनता उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश में इनका सफाया करने जा रही है। इस बार PDA परिवार NDA को हरा देगा। इस बार PDA की लहर है और PDA ही इन्हें पलट देगा।
झारखंड में 21 अप्रैल को इंडिया ब्लॉक की रैली पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मैं उस रैली में हिस्सा लूंगा।”
वहीं अपने एक्स हैंड पर अखिलेश यादव ने लिखा है- ‘गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी का घमंड से भरा ये दंभी बयान पिछड़े-दलितों के वंश को खत्म करने की सीधी धमकी है। ये भाजपा के प्रत्याशियों का अहंकार बोल रहा है, जो सत्ता और भ्रष्टाचार से कमाये धन-बल के नशे में चूर होकर किसी भी समाज का अपमान करने से नहीं चूक रहे हैं। ”
उन्होंने आगे कहा,” आज पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ-साथ क्षत्रिय-राजपूत-ठाकुर समाज से लेकर त्यागी, जाट, गुर्जर और सैनी समाज तक भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गया है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट न देने की कसमें भी खा रहा है और गंगाजल भी उठा रहा है। भाजपाइयों का बड़बोलापन ही भाजपा के महापतन का कारण बन गया है।”