Dastak Hindustan

बीजेपी के हाथ से निकली ये 7 सीटें, नए सर्वे में बड़ा खुलासा

राजनीति:- लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को है। इससे पहले Peoples Insight Polstrat का सर्वे आया है। जिसमें यूपी में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है।

सर्वें में यह भी कहा गया है कि पूर्वांचल में बीजेपी को सपा और बसपा से कांटे की टक्कर मिल रही है। सर्वें में कहा गया है कि यूपी में पूर्वांचल की 7 सीटें, एक सीट पश्चिमी यूपी और अवध-ब्रज क्षेत्र की 4 सीटें बीजेपी हार सकती है।

एनडीए को 68 सीट मिलने का अनुमान

बता दें यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। सर्वें के अनुसार इनमें एनडीए 68 सीट पर जीत सकती है। 68 में से 64 सीट बीजेपी और 4 सीट घटक दलों को मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया गठबंधन 12 सीट पर जीत सकता है। जिसमें सपा को 11 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है। सर्वे के मुताबिक कैराना, गाजीपुर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, लालगंज, कन्नौज, अंबेडकरनगर, घोसी, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी जीत सकती है। रायबरेली सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *