पटना (बिहार):- बिहार बीजेपी महिला प्रतिनिधिमंडल एलजेपी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आरजेडी (RJD) कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ शिकायत करने के लिए पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा।
वहीं बीते दिन बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के जमुई में राजद प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए तेजस्वी यादव समेत पूरा आरजेडी कुनबा जोर-शोर से लगा हुआ है। इसी क्रम में जमुई में हाल में ही एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव जब मंच पर भाषण दे रहे थे उसी दौरान रैली में शामिल लोगों में से किसी ने चिराग पासवान के लिए भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वहीं इसे अब एनडीए ने बड़ा मुद्दा बनाया है और आरजेडी को घेरे में ले लिया।
हमें इसकी कोई जानकारी नहीं
तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने एक वीडियो डाला है। जो जनता के बीच का है। हम अपना भाषण दे रहे थे। जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें