Dastak Hindustan

कालू शूटर ने चलाई सलमान के घर के बाहर गोलियां

बॉलीवुड:- फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर चार राउंड फायर मामले में अब तीन राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्यों की पुलिस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चला रही है।

इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें एक रोहित गोदारा का शूटर विशाल उर्फ़ कालू भी है।

फायरिंग के बाद मुंबई, दिल्ली और हरियाणा पुलिस सक्रिय हो चुकी है। दरअसल बीते दिनों जयपुर से फरार हुए बाल अपचारियों से हरियाणा में सचिन मुंजाल नाम के स्क्रैप व्यापारी की हत्या करवाई गई थी और इस हत्या के पीछे भी विशाल उर्फ कालू था। विशाल हरियाणा का रहने वाला है।

(CCTV) सीसीटीवी फुटेज में दिखा कालू 

कालू रोहित गोदारा गैंग का सदस्य है। सलमान खान के घर के बाहर के सीसीटीवी फुटेज में वो दिखाई दिया है। उनमें विशाल उर्फ कालू के रूप में पहचान की गई है। हालांकि दूसरे आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान भी आई है। हरियाणा से सटे हुए राजस्थान के जिलों झुंझुनू और अलवर में भी क्राइम ब्रांच की टीम तफतीश कर रही है।

बाल अपचारियों से करवाई थी व्यापारी की हत्या !

राजस्थान में जयपुर बाल सुधार गृह से 5 मार्च को 20 बच्चे फरार हुए थे। इससे पहले 12 फरवरी को 23 बच्चे फरार हुए थे। इन फरार हुए बच्चों में सभी बच्चों को पुलिस वापस नहीं ला सकी थी। 29 फरवरी को रोहतक में एक ढाबे के सामने स्क्रैप कारोबारी सचिन मुंजाल की गोली मार की हत्या कर दी गई थी। जिसमें एक बाल अपचारी का नाम आया था। इस बाल अपचारी ने ही स्क्रैप कारोबारी की हत्या की थी। इस पूरे मामले में विशाल उर्फ़ कालू का नामा आया था।

ऐसे अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *