देवरिया (उत्तर प्रदेश):-पूर्व विधायक स्व.रघुराज सिंह की मूर्ति का अनावरण के उपलक्ष्य में भाटपाररानी के बहियारी बघेल कॉलेज में करेंगे जनसभा का आयोजन होगा, जहां लगभग दोपहर 12 बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की संभावना है। देवरिया जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि भाटपार में सपा का विधायक है। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र को समाजवादियों का अभेद्य दुर्ग माना जाता रहा है। इस सीट पर अब तक 18 बार हुए विधानसभा चुनाव में 11 बार समाजवादियों का ही कब्जा रहा है। 6 बार कांग्रेस यहां से चुनाव जीती है और एक बार निर्दलीय को भी मौका मिला है, लेकिन इस सीट पर अभी तक बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। पार्टी नेताओं को यह कसक हर वक्त सालती रहती है। ऐसे में इस बार भाटपार रानी विधानसभा सीट पर बीजेपी का खास फोकस है।2022 के चुनाव में इस सीट पर भगवा लहराने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से जुटी है। जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में बीजेपी का स्टार चेहरा माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भाटपार रानी के बहियारी बघेल स्थित रघुराज प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में गरजेंगे। जहां वह 1974 में कांग्रेस से विधायक रहे रघुराज प्रताप सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे और इस क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं की सौगात भी देंगे। राजनीतिक जानकारों की माने तो मूर्ति अनावरण के बहाने योगी यहां बीजेपी के लिए बंजर हो चुकी सियासी जमीन को उपजाऊ बनाने की कोशिश करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।