Dastak Hindustan

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

प्रयागराज( उत्तर प्रदेश):- प्रयागराज में चार दलित लोगोंकी हत्या के मामले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और यूपी में गुंडाराज कायम हो गया हैै | अपराधियों,माफियाओं पर नकेल सिर्फ कागजी दावों तक सीमित है। लल्लू बोले सरकार सिर्फ इवेंट-विज्ञापन और प्रचार में लगी है | इसके साथ ही कांग्रेस प्रमुख प्रियंका गांधी ने भी पीडितों से मुलाकात की।जानकारी के मुताबिक यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, बसपा ,सपा समेत तमाम राजनीतिक दलों में हलचल तेज है | सभी दल चुनावों में अपनी मजबूत स्थिति होने का दावा कर रहे हैं | इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी को यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का दम है और वह अकेली ही मैदान पर उतरेगी भी |उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2021 के विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा के महागठबंधन के बिना ही मैदान में उतरेगी |कांग्रेस से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी यूपी विधानसभा चुनाव में बिना किसी के साथ गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं | उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन करते हुए ये बात कही।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *