नई दिल्ली ब्यूरो :-दिल्ली में 29 नवंबर को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक (DDMA Meeting) होने जा रही है | इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे |डीडीएमए की बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ नए वेरिएंट B.1.1.529 के मद्देनज़र स्थिति और तैयारी पर चर्चा की जाएगी |अफ्रीकी देशों में सामने आ रहे कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) से दिल्ली सरकार काफी चिंता में है|यही वजह है कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 29 नवंबर को डीडीएमए की बैठक बुलाई गई है |दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई है |कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) काफी चिंता में है | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्सपर्ट्स से सुझाव मांगे हैं | साथ ही सोमवार को DDMA द्वारा प्रेजेंटेशन देने की अपील की है |साथ ही उठाए जाने वाले कदमों पर भी सुझाव मांगा है | गुरुवार को दिल्ली हाइकोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा था | पूछा था कि सरकार कितनी तैयार है? बता दें कि अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) के खतरे की वजह से गुरुवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त जांच के आदेश जारी किए थे |