प्रयागराज ( उत्तर प्रदेेश ):-प्रयागराज में 4 लोगों की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल गयी है |यूपी में गुंडाराज कायम हो गया हैै | अपराधियों,माफियाओं पर नकेल सिर्फ कागजी दावे व पीड़ितों से प्रियंका गांधी मुलाकात की |दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या का शर्मनाक मामला सामने आया लल्लू बोले सरकार सिर्फ इवेंट-विज्ञापन और प्रचार में लगी है |यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, बसपा ,सपा समेत तमाम राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है | सभी दल चुनावों में अपनी मजबूत स्थिति होने का दावा कर रहे हैं | इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का दम है और वह अकेली ही मैदान पर उतरेगी भी |उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2021 के विधानसभा चुनाव में साप और बसपा के महागठबंधन के बिना ही मैदान में उतरेगी |कांग्रेस से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी यूपी विधानसभा चुनाव में बिना किसी के साथ गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं | उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन करते हुए ये बात कही थी |