पंजाब: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट शेयर कर दी। इस लिस्ट में 3 राज्यों के 11 प्रत्याशियों के नाम हैं। लिस्ट में ओडिशा से 3, पंजाब से 6 और पश्चिम बंगाल से 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काट दिया है। गुरदासपुर से बीजेपी ने दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया है।
बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में पंजाब से 6 नाम हैं और तीन दूसरे दल से आए नेता हैं। बड़ी खबर ये है कि हंसराज हंस को फरीदकोट से टिकट दिया गया है तो वहीं,कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कई बार सांसद रहीं परनीत कौर को बीजेपी ने पटियाला से उम्मीदवार बनाया है। परनीत कौर ने 14 मार्च को ही बीजेपी शामिल हुईं थीं।इसके अलावा जालंधर से बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू पर दांव लगाया है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें