ओपनिंग डे पर ही करीना, तब्बू और कृति की ‘क्रू’ ने भरी उड़ान, ‘गॉडजिला x कॉन्ग’ की धुआंधार शुरुआत
करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘गुड फ्राइडे’ के दिन 2500 पर रिलीज हुई है। राजेश ए. कृष्णन के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओपनिंग डे पर उड़ान भरने में सफल रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर इस साल रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म “क्रू” ने करीब 8.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऑक्यूपेंसी की बात करें तो हिन्दी में ये 22.25% रही। मॉर्निंग शोज़ में 13.93%, दोपहर के शोज़ में 24.63% और शाम के शोज़ में 28.18% ऑक्यूपेंसी नजर आई है। रात के शोज़ में सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी रही जो करीब 38.62% थी। वहीं क्रू के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ को बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14.36 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है। यह कलेक्शन सभी भाषाओं को मिलाकर है। जो कि क्रू से ज्यादा है। वहीं अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर एक नया अपडेट आया है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में टी-सीरीज ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा आलिया भट्ट का ‘द होप गाला’ इवेंट से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लंदन में बैठकर ‘इक कुड़ी’ गाती नजर आ रही हैं। मशहूर साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।