मुंबई:फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवर 171’ से रजनीकांत का पहला लुक जारी कर दिया है और एलान किया कि फिल्म का टाइटल 22 अप्रैल को सामने आएगा।
शेयर किए गए पोस्टर में रजनीकांत सोने की घड़ी से बनी हुई हथकड़ी पहने हुए दिख रहे हैं।पोस्टर के बैकग्राउंड मैकेनिकल है,जिसमें घड़ी का मैकेनिज्म देखने को मिलता है।अनजान लोगों के लिए,सूर्या को लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स उर्फ एलसीयू में रोलेक्स के आकार के लिए जाना जाता है।
इस फ़र्स्ट लुक से इतना तो साफ हो जाता है कि फिल्म की कहानी के शक्ल में टाइम और सोने का कनेक्शन होगा। हालांकि, फ़िल्म को लेकर कुछ भी डिटेल मेकर्स की ओर से सामने नहीं आई है। फ़िल्म अभी प्री-प्रोडक्शन पेज पर है, जो इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है.
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी है, इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.
लोकेश कनगराज ‘लियो’ से लेकर ‘विक्रम’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह ड्रग्स, क्राइम और एक्शन वाली फिल्में बनाते हैं. ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ फिल्मों को LCU यूनिवर्स कहा जाता है. जहां ये सभी फिल्में एक दूसरे से लिंक करती हैं।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें