जमानत मिल जाने के बाद भी एल्विश एल्विश यादव आज नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर, फंस गया दाव
गुरुग्राम हरियाणा : गुरुग्राम पुलिस ने नोएडा की कोर्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव की प्रोडक्शन वॉरंट की अर्जी लगाई थी जो कोर्ट ने स्वीकृत की थी। गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है। नोएडा पुलिस ने जब एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था, इस मामले के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वॉरंट जारी किया था ।
यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोप में एल्विश यादव पिछले 5 दिनों से जेल में थे, उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन वो आज बाहर नहीं आ सकेंगे । एक रात और एल्विश को जेल में ही रहकर गुजारनी होगी । नोएडा जेल प्रशासन कल गुरुग्राम की कोर्ट में एल्विश को हाजिर करेंगें ।