Dastak Hindustan

नवरात्र मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की

तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):-   मीरजापुर 20 मार्च 2024- आगामी चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन पूजन, बिजली पानी सड़क शौचालय रैन बसेरा खोया पाया केंद्र दवा एवं तीनों मंदिरों की भव्य सजावट तैयारी पर चर्चा की गयी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मेले से संबंधित विभागीय अधिकारी विंध्याचल धाम मेला क्षेत्र में आने वाले में समस्त विद्युत पोलो को प्लास्टिक के पन्नी से ढका जाय ताकि कि करंट उतरने की संभावना न बन सके, विंध्य विधा पीठ इन्टर कालेज के प्रांगण में रैन बसेरा के साथ पर्याप्त मात्रा में बिजली पानी शौचालय बेहतर साफ सफाई एवं खाद्य विभाग की ओर से पूड़ी सब्जी का स्टाल लगाया जाए।

नौ अमरावती चैराहे के आस पास किसी प्राइवेट जमीन को चिहिन्त कर रैन बसेरा बनाये जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। प्रमुख गेटों पर यात्रियों के लिए जूता चप्पल जमा करने के लिए भी निर्धारित स्थान बनाया जाए, पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहन रोके जाए, उन्होने खाद्य विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सभी होटलो दुकानों पर खाने-पीने की सामाग्री की जांच हेतु मीरजापुर शहर एवं विंध्याचल धाम में अभियान चलाकर सैंपल लिए जाएं, नगर पालिका प्रशासन को निदेशित किया गया कि विंध्याचल धाम एवं गंगा घाटों पर बेहतर साफ सफाई का प्रबंध कराये।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि चिहिन्त 13 स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए एवं पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, स्वास्थ्य कैम्पो पर बच्चों के लिए भी दवा उपलब्ध रहे पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाहन स्टैंड बनाए जाएंगे नगर पालिका प्रशासन की ओर से रेट सूची लगाया जाए निर्धारित शुल्क से अधिक वसूल करने वाले स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई करें। मां विंध्यवासिनी मंदिर, महाकाली मंदिर एवं अष्टभुजा मंदिर तीनों मंदिरों की भव्य सजावट किए जाएंगे नगर पालिका प्रशासन की ओर से विंध्याचल धाम क्षेत्र में 300 अस्थाई शौचालय बनाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

नवरात्र मेले के दौरान गर्मी के मौसम चल रहे हैं समाजसेवी संस्थाओं से अपील किया कि की जगह-जगह बिस्किट पानी उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए समुचित व्यवस्थाएं किया जाए किसी भी प्रकार से उनके साथ दुकानदारों एवं अन्य लोगों द्वारा दुव्र्यवहार न किया जाए ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बरतर तिराहा से होते हुए सदर बाजार कोतवाली मार्ग एवं परिक्रमा पथ पक्का घाट मार्ग का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान चैड़ीकरण किए गए मार्गो पर दुकानदारों द्वारा नाली पर बढ़कर दुकान लगाए हुए थे एवं दुकान के आगे लगायी प्लास्टिक की पन्नी को जिलाधिकारी ने उतरवाते हुये निर्देशित किया कि कोई भी दुकानदार नाली के बाहर दुकान न लगाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कार्य दाई संस्था को चैड़ीकरण किए गए मार्गों की नाली जगह-जगह टूटे हुए पत्थर को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि समय रहते हुए सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए। परिक्रमा पथ में जगह-जगह पान के पीक देख कर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि की पकड़े जाने पर कोई भी हो कार्रवाई करें पक्का घाट पर पहुंची गंगा घाटों पर होने वाले कार्यों को भी उन्होंने देखा संबंधित विभागों को निर्देशित किए गए की नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे उनके लिए अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की करायें।

जिलाधिकारी ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि पर्याप्त मात्रा में साफ सफाई व्यवस्था, बिजली पानी एवं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एलाउंसमेंट की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में शौचालय बनाया जाए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुनिश्चित किया जाए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों के संग अष्टभुजा, कालीखोह मन्दिर व उसके आस पास वाहन स्टैण्ड व रैन बसेरा का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था समय रहते कराने का निर्देश दिया। इस इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *