Dastak Hindustan

2024 ई .में तीन ग्रहों के योग से तीसरी बार फिर बनेगी मोदी सरकार

वाराणसी (उत्तर पदेश):-   सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के सदस्य ( ट्रस्टी ) पंडित प्रसाद दीक्षित ने एक बार पुन: कहा है कि तीन ग्रहों के योग से केंद्र में 2024 ई. में तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। यह उतना ही सत्य है जिस प्रकार सूर्य का पूर्व दिशा से निकलना सुनिश्चित है। ग्रहों के योग से देखा जाए तो भाग्य स्थान में तीन प्रमुख कारक ग्रह राहु, सूर्य एवं बुद्ध बैठे हैं। यह श्रेष्ठता के सूचक कहे जाएंगे। भारतीय ज्योतिषशास्त्र के मतानुसार जब किसी के लिए राहु, सूर्य एवं मंगल उत्तम हो जाए तो वह अजेय हो जाता है। यही स्थिति 2024 ई. में श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के लिए बनी हुई है l

विद्वान ज्योतिषाचार्य श्री दीक्षित ने कहा कि 17 सितंबर 1950 ई. को जन्म लेनेवाले श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी की वृश्चिक राशि है। वर्तमान गोचर चक्र से स्पष्ट है कि भाग्य स्थान में तीन प्रमुख कारक ग्रह सूर्य, राहु एवं बुद्ध बैठे हैं एवं उनकी पूर्ण दृष्टि पराक्रम स्थान अर्थात तीसरे भाव पर पड़ रही है।

इसके प्रभाव से लोकसभा के चुनाव में विपक्षियों को को मुंह की खानी पड़ेगी अर्थात उन लोगों की पराजय सुनिश्चित है। भारतीय ज्योतिषशास्त्र के विषय में कहा गया है कि जब ग्रह का योग उत्तम होगा तो सारे कार्य उत्तम हो जाते हैं और जब ग्रह विपरीत स्थिति में भ्रमण करते हैं तो बना हुआ कार्य भी बिगड़ जाता है।

सौभाग्यवश वर्तमान समय में मोदी जी के लिए ग्रहों का योग सोने पर सुहागा साबित होने वाला है। इस प्रकार स्पष्ट है कि 2024 ई. में ग्रहों के उत्तम प्रभाव से तीसरी बार केंद्र में पुन: मोदी सरकार बनने जा रही है। इन्हें सभी जाति – धर्म के लोगों का वोट भी अवश्य मिलेगा। तीसरी बार सरकार बनने के पश्चात मोदी जी का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाना सुनिश्चित है।

सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के सदस्य ( ट्रस्टी ) पंडित प्रसाद दीक्षित ने 1997 ई. में सुश्री मायावती के सरकार बनने एवं गिरने, सीताराम केसरी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने, केंद्र में देवगौड़ा सरकार के पतन, इंद्र कुमार गुजराल के अस्थिर होने, 2000 ई. में उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सरकार बनने, 2007 में श्रीमती प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति एवं हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनने, 2012 में श्री अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने, 2014 ई. एवं 2019 ई. में श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत वर्ष का प्रधानमंत्री बनने, श्री राम कोविंद जी को भारतवर्ष का राष्ट्रपति बनने एवं वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति बनने संबंधित अनेक भविष्यवाणी की थी जो सत्य साबित भी हो चुकी है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *