Dastak Hindustan

अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने प्रदर्शन के दौरान तोड़ा बैरिकेड

नई दिल्ली:-  CAA के कार्यान्वयन पर बयानों को लेकर INDIA गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिल्ली में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए।

वहीं पाकिस्तान हिन्दू शरणार्थियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ बयान दिया था जिसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने उनपर पलटवार किया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, सीएए का विरोध करके अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, ‘यह CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहेंगे तो उन्हें भी नागरिकता दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे। वे हमारी नौकरियां अपने बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *