Dastak Hindustan

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ तो असर हुआ- जयराम रमेश

पालघर (महाराष्ट्र):- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पालघर में पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, ” भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ तो असर हुआ जिससे 2 रुपए घटा। राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि महंगाई से लोग परेशान हैं, कुछ तो सुनवाई हुई है। चुनाव के नोटिफिकेशन आने वाले हैं इसलिए उसके पहले ये सब किया जा रहा है।

चुनावी बांड डेटा प्रकाशित होने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “मैंने उस पर विश्लेषण किया है कि किस तरीके से चुनावी बांड का दुरुपयोग किया गया है। 60% चुनावी बांड सिर्फ बीजेपी को मिले हैं, मैंने विश्लेषण के द्वारा दिखाया है किस तरह से ईडी, CBI, आयकर का दुरुपयोग किया गया है और जिन्होंने चंदा दिया है उन्हें कहां-कहां से अनुबंध मिले हैं?

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “ये कमेटी मैच फिक्सिंग कमेटी थी और पीएम मोदी की मनसा ‘वन नेशन, नो इलेक्शन’ है अगर वह वापस आएंगे फिर से सत्ता में तो वह संविधान को बदल देंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल द्वारा ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने पर जयराम रमेश ने कहा, “ये तो करना ही था। चयन समिति में हमारे नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पर आपत्ति जताई थी लेकिन सरकार के पास बहुमत है।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *