सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- जिले मे स्वास्थ्य विभाग की 108 व 102 एंबुलेंस दिन प्रतिदिन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सेवा मे लगे हुए है। ताजा मामला सोनभद्र जिले सीएचसी घोरावल का है। गर्भवती महिलाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती हैं इन्हीं सुविधाओं के अंतर्गत घोरावल ब्लॉक के अंर्तगत निवासी नरगिस बानो पत्नी मुबारक अली जब अचानक पेट में पीड़ा प्रारंभ हुई तो परिजनों ने निशुल्क 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया।
जब पायलट सुनील और ईएमटी वीरेन्द्र यादव द्वारा नियत समय पर घोरावल ब्लॉक के अंर्तगत विसुन्धरी गांव में 108 एंबुलेंस सेवा नर्गिस बानो को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के लिए चला, लेकिन बीच रास्ते में पहुंचने पर नर्गिस बानो को असहनीय पीड़ा शुरू हुई, इस पीड़ा को देखते हुए ईएमटी ने अपने नजदीकी अस्पताल घोरावल पर भर्ती करवाया मरीज़ इसके बाद फिर स्वस्थ्य हुआ।
इस कार्य की सराहना की मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे, जिला प्रबंधक संदीप पटेल, जिला प्रभारी एस के सिंह, व जिला प्रभारी वरुण यादव।