भोपाल (मध्य प्रदेश):- मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज से पर्यटन बोर्ड फ्लायओला कंपनी के सहयोग से प्रदेश के अंदर एयर टैक्सी सेवा शुरू की गई। पीएमश्री पर्यटन एवं धार्मिक हवाई सेवा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “एयर कनेक्टिविटी सिर्फ पर्यटन के लिए ही नहीं, बल्कि हर तरह के विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है – जब भौगोलिक क्षेत्र का विस्तार हो रहा है, तो स्वाभाविक रूप से हमें एयर कनेक्टिविटी का विस्तार करना चाहिए। इसी योजना के तहत हमने यह हवाई सुविधा उपलब्ध करायी है जिसके माध्यम से हम बड़े शहरों में अपनी कनेक्टिविटी का विस्तार कर रहे हैं। धार्मिक पर्यटन स्थलों या अन्य पर्यटन स्थलों पर जहां रनवे छोटा है या लगभग न के बराबर है, वहां हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करायी जा रही है।”
सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा।
एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा। इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसी एप से एयर टैक्सी सेवा की बुकिंग की सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को यह एप भी लांच कर सकते हैं।