रामेश्वर सोनी विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से लगभग छः -छ: बच्चों सहित कल 400 बच्चों ने प्रतिभा किया इस दौरान चार कमरों में बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षा के दौरान भाग लिया और लगभग 1 घंटे परीक्षा के उपरांत योग्य शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य करवाया गया इसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से नवाजे गए बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र के साथ नगद धनराशि एवं क्विज प्रतियोगिता प्रतीकात्मक चिन्ह के रूप में शील्ड भी प्रदान किया गया।
श्री सिंह ने सभी उपस्थित बच्चों समेत समस्त विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही साथ उज्जवल भविष्य की मंगल कामना एवं उत्साह वर्धन हेतु सदैव वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण के प्रति आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
कंपोजिट विद्यालय ढुटेर से लगातार तीन छात्रों ने एक समान अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया कार्यक्रम की सफलता हेतु श्री सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की तस्वीर पूरी तरीके से कायाकल्प हो गई है बच्चों में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है बस इन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है प्रथम द्वितीय तिथि पुरस्कार प्राप्त छात्रों को निरंतर आगे बढ़ाने की एवं विद्या अर्जन करने की भावना को उत्साहित करते हुए प्रेरणा प्रदान किया।
जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर पर गणित विषय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके दीनबंधु त्रिपाठी द्वारा इस प्रतियोगिता का नेतृत्व एवं संवर्धन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से एस आर जी विनोद कुमार एआरपी मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश शुक्ला,अखिलेश कुमार सिंह, सुनील माथुर , वर्तिका सिंह कौशल जहां सिद्दीकी, शिक्षकों में प्रधानाध्यापक यतिनंदन, नर्वदेश्वर पाठक, दिनेश मिश्रा, राजकुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता में शामिल रहे।