नई दिल्ली। अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो पुलिस में नौकरी करना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाली महिलाएं इन पदों पर आवेदन कर सकती हैं। कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जा सकती हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 मार्च निर्धारित है।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत, दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर के 61 पद पर भर्ती की जाएगी।
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं अगर बात करें एज लिमिट की तो आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 20 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।