देहरादून (उत्तराखंड):- उत्तराखंड में मौसम बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के 5 पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आज आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के इन पर्वतीय जनपदों में कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहेंगे।
वहीं देहरादून में भी बादल छाए हुए हैं। पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश होने के चलते मैदानी जिलों में हवा में ठंडापन आ सकता है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड फिर से लौट आई है। उधर, चारों धाम बर्फ से ढके हुए हैं। केदारनाथ धाम में 5 फीट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है जिसे हटाने का काम चल रहा है।