Dastak Hindustan

इस तरह से आप भी गोटा पट्टी का इस्तेमाल कर सिंपल कपड़ों को बना सकती हैं एकदम अलग

नई दिल्ली :- मार्केट से जाकर शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर ट्रेंडी डिजाइन के कपड़ों को वियर करते हैं। लेकिन कई बार एक ही डिजाइन के कपड़े पहनकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने सिंपल कपड़ों को फैंसी बनाने के लिए गोटा पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सूट के नेक पर करें इस्तेमाल

अगर आपको लग रहा है की सूट की नेकलाइन सिंपल है तो इसे फैंसी बनाने के लिए आप इसपर गोटा पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको पतली पट्टी को लगाना है ताकि आप इसे लेयर में लगा सकें। इसके बाद इससे स्क्वेयर या बॉक्स डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे बाजू और सूट के नीचे वाले हिस्से पर भी लगा सकती हैं। इससे आपका सिंपल सूट अच्छा लगेगा। साथ ही आप भी खूबसूरत नजर आएंगी।

सूट के किनारी पर लगाएं गोटा पट्टी

अगर आपको लग रहा है कि सूट में प्रिंट न होने की वजह से वो सिंपल लग रहा है तो ऐसे में आप इसकी किनारी पर गोटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पतली पट्टी का इस्तेमाल करें। सूट जिस कलर का है उसके कॉन्ट्रास्ट में आप गोटे को खरीदें फिर इसे आप चाहें तो दुपट्टे पर भी लगा सकती हैं। इससे भी आपका सूट लुक अच्छा लगेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *