Dastak Hindustan

2014 से पहले गरीब को राशन मिल पाना मुश्किल था- सीएम योगी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,100 अन्नपूर्णा भवनों के उद्घाटन और ई-वेटिंग स्केल से जुड़े E-POS मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, “यह जो परिवर्तन हम सबको देखने को मिल रहा है वह 2014 से पहले असंभव था। गरीब को राशन मिल पाना मुश्किल था लेकिन 2014 के बाद जो परिवर्तन देखने को मिला, बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर गरीब को मिला, यही सुशासन है। और सुशासन का यही मॉडल रामराज्य है।”

वहीं जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने बताया, “आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को आयोग द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि सभी मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है मतदान करें, इस संदेश के साथ ही मतदाता जागरूकता वाहन जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करेगी।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *