नई दिल्ली :- विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म मस्ती ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट रिलीज होने के बाद आज इसके चौथे पार्ट की घोषणा हुई है। रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी वर्षों बाद ‘मस्ती 4’ के साथ दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। आफताब शिवदासानी ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फिल्म के चौथे पार्ट की घोषणा की है।
आफताब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की घोषणा करते हुए दो तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘हंसी के ओजी रोलरकोस्टर के लिए कमर कसने का समय आ गया है। ‘मस्ती 4′ जल्द ही फ्लोर पर जा रही है। निर्माता ए झुनझुनवाला, एसके अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया और निर्देशक मिलाप जावेरी के साथ हम इस मजोदार यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं।’
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी द्वारा किया जाएगा। हालांकि, अभी फिल्म की शूटिंग शेड्यूल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ‘मस्ती 4’ की घोषणा के बाद फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
मस्ती फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसमें एडल्ट कॉमेडी शैली में दो सीक्वल, ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) शामिल थे। हालांकि, तीसरी किस्त को उतनी सराहना नहीं मिली जितनी ओरिजनल फिल्म को मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ओरिजनल मस्ती के फ्लेवर के साथ वापसी करने को तैयार हैं।