मोहाली (पंजाब):- पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया, “लीवर और किडनी के मरीजों के अत्याधुनिक उपचार के लिए यहां अस्पताल बनाया है। दिल्ली में भी AAP सरकार ने ऐसा एक अस्पताल बनाया था। देश में प्राइवेट अस्पताल में भी ऐसी सुविधा नहीं है। हमने 2040 का नक्शा बनाया है। 200 नए आम आदमी क्लीनिक और तैयार हो गए हैं। स्कूल ऑफ एमिनेंस तैयार हो गए हैं। 3 मेडिकल कॉलेज बनने शुरू हो चुके हैं।”
हमने कानूनी सलाह लेकर FIR की है। घटना कहां हुई, मौत का कारण क्या है, इसकी जांच की जाएगी। उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। कल विधानसभा का सत्र है जिसमें शुभकरण को भी श्रद्धांजलि देंगे।
इस मौके पर उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर साधा निशान हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले तो पंजाब में इस तरह के शुभांरभ वाले प्रोग्राम होने ही बंद हो गए थे। क्योंकि जो हाकम हमने चुनकर भेजे थे, उनका ध्यान अपने परिवार पर लग गया था।