Dastak Hindustan

दमदार बैटरी और कैमरा के साथ Samsung Galaxy A15 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। सैमसंग भारत में टॉप मोबाइल ब्रांड्स में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नए और अलग-अलग प्राइस रेंज के स्मार्टफोन लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी A15 5G के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इससे पहले इसी फोन को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज में पेश किया है। अब कंपनी इस फोन को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। ये नया वेरिएंट फोन के ऑफिशियल लॉन्च के एक महीने बाद आया है। आइये इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A15 5G की कीमत

इस फोन के तीनों वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस नए वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 17,999 रुपये तय की गई है।

आपको बता दें कि इस फोन पर आपको 1,500 रुपये की छूट मिल सकती है, जिसके बाद इसकी कीमत 16,499 रुपये हो जाएगी।

वहीं अगर पुराने मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसे दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।

अब कीमत की बात करें तो 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,499 रुपये और 256GB स्टोरेज की कीमत 22,499 रुपये है।

इन डिवाइस को ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *