नई दिल्ली :- पिछले कुछ दिनों से टाटा ग्रुप के शेयरों के रेट काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि अब टाटा ग्रुप के लिस्टेड शेयरों की मार्केट कैप 30 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई है। लेकिन ऐसा नहीं है कि अब टाटा ग्रुप के शेयर काफी महंगे हो गए हैं। अभी भी इस ग्रुप के कई लिस्टेड शेयर सस्ते में मिल रहे हैं। अगर टाटा ग्रुप के टॉप 5 सस्ते शेयर पर नजर डाली जाए तो इनका सभी का रेट 400 रुपये से कम है।
ऐसे में आइये जानते हैं कि यह टॉप 5 टाटा ग्रुप के शेयर कौन से हैं। इनमें से कुछ शेयर हैं, जो हैं तो टाटा ग्रुप के, लेकिन इन कंपनियों के नाम के आगे टाटा नहीं लिखा है। यही कारण है कि कई लोग इन शेयरों का टाटा ग्रुप का नहीं समझ पाते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही टॉप 5 टाटा ग्रुप के शेयरों के बारे में।
आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड
आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Artson Engineering) कंपनी के नाम में टाटा नहीं लगा है, लेकिन यह कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी है। यह कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजक्ट की सहायक कंपनी है। इस कंपनी के शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपये है। आज के रेट के हिसाब से इस कंपनी की मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस कंपनी के शेयर के रेट आज 144 रुपये है।
- आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने एक माह के दौरान 15.37 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने 3 माह के दौरान 9.97 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने 1 जनवरी 2024 से लेकर अभी तक 19.60 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने एक साल के दौरान 85.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
- आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने 3 साल के दौरान 327.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।