Dastak Hindustan

पांच दिवसीय समेकित शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):-   ब्लाक संसाधन केंद्र, घोरावल,सोनभद्र पर संचालित समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी हेतु नोडल टीचर्स का प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के शिक्षको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देश में प्रशिक्षण के अन्तिम दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के आलोक में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने की समझ विकसित करने हेतु संदर्भ दाता अंकित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, दीपक यादव, प्रवीण कुमार ने ब्रेल लिपि 6बिंदुओं के माध्यम से शिक्षण कार्य करने , दिव्यगता के 21प्रकार, गुड मॉर्निंग, गुड नून, गुड इवनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विषय की कोडिंग, एबीसीडी का सिंबल, सहित अन्य की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने दैनिक जीवन और शिक्षा व्यवस्था में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उनके साथ बिना भेद भाव से पढ़ाने हेतु प्रकाश डाला। ब्रेल लिपि के साथ मूक-बधिर बच्चों को किस प्रकार साइन के द्वारा पढ़ाया जाए और सभी दिव्यांगता में किस प्रकार बच्चों के बाधा रहित विद्यालय में प्रवेश कराया जाए और उन्हें कोई दिक्कत न हो ऐसे बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री एवं उन्हें शासन स्तर से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस प्रशिक्षण में 50- 50के दो बैचों में कुल 100 शिक्षको ने प्रति भाग किया। प्रशि क्षण का संचालन अंकित कुमार ने किया।

इस मौके पर अरुण सिंह कुशवाहा,रामेश्वर प्रसाद सोनी, राजनरायण, अशोक कुमार पाण्डेय, विवेकानंद मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, राजकुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार, लायक सिंह, शशिभूषण श्रीवास्तव, फूल सिंह, रमेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, लालजीत मौर्य,सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *