नई दिल्ली :- देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। रिलायंस ने लोकप्रिय टॉफी पान पसंद और टूटी फ्रूटी जैसे ब्रांड्स को खरीद लिया है। दरअसल, रिलायंस कंज्यूमर ने 82 साल पुराने रावलगांव शुगर फार्म के कॉफी ब्रेक और पान पसंद जैसे कंफेक्शनरी ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया है। 27 करोड़ रुपए में यह अधिग्रहण हुआ है। रावलगांव शुगर फार्म के पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं।
27 करोड़ रुपए में हुआ सौदा
रावलगांव शुगर फार्म ने इस सौदे के तहत इन उत्पादों के ट्रेडमार्क, उत्पादन नुस्खे और सभी बौद्धिक संपदा अधिकार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) को बेच दिए हैं। आरसीपीएल रिलायंस समूह की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की सब्सिडियरी है। रावलगांव शुगर फार्म ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इन ब्रांड के ट्रेडमार्क एवं बौद्धिक संपदा अधिकारों की बिक्री और हस्तांतरण आरसीपीएल को 27 करोड़ रुपए के सौदे में करने को मंजूरी दे दी है।