लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- सुशासन दिवस’ 2024 पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने एक सीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की और है। जिसके तहत तकनीकी शिक्षा या किसी उच्च शिक्षण संस्थान में अंतिम वर्ष के शोध छात्रों को किसी अन्य संस्थान या उद्योग के साथ काम करने पर आधा वेतन सरकार से और आधा वेतन आधा संबंधित उद्योग देगा।
अध्ययन के अंतिम वर्ष के दौरान ही छात्र को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।”पहले भारत में कई बार यूपी के लोगों के प्रति भेदभाव देखने को मिलता था। यूपी में कुछ जनपद ऐसे हैं, जब वहां के लोग किसी अन्य शहर में नौकरी या काम के लिए जाते थे तो उस जनपद का नाम सुनते ही उन्हें रहने के लिए घर और नौकरी नहीं मिलती थीं।
यहां तक कि होटल और धर्मशाला में भी कमरे नहीं मिलते थे। लेकिन यूपी अब एक नई पहचान के साथ देश के सामने है ये आज आप देख सकते हैं। जहां 2017 के पहले यूपी में हर दिन दंगा होता था, महीनों-महीनों कर्फ्यू लगता था आज सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए उसकी एक अलग पहचान है।’
मेरा मानना है कि सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में ‘रूल ऑफ लॉ’ सबसे अहम भूमिका का निर्वहन करता है। बिना भेदभाव के अगर सरकार कानून के राज को स्थापित करने के संकल्पों को आगे बढ़ाती है तो उसके परिणाम भी उसी रूप में सामने आते हैं। आज यूपी ने उसे कर दिखाया। इसके लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़े। आज हमें यूपी में 7 साल पूरे होने जा रहे हैं। लेकिन 7 सालों में यूपी की 25 करोड़ की आबादी में एक भी दंगा अब तक नहीं हुआ।’