नई दिल्ली:- शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जयंत चौधरी जो निर्णय लेंगे वह अपनी पार्टी के हिसाब से लेंगे और उनके पार्टी के लोगों को क्या सही लगता है? चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है उसका मैं स्वागत करती हूं। उन्होंने अपनी जिंदगी किसानों के लिए समर्पित कर दी और अगर उनकी पार्टी उन लोगों का समर्थन करती है जिन्होंने काले कानून देश लाए। रोज 30 किसान आत्महत्या करते हैं क्योंकि उनकी कर्ज माफी नहीं होती है। तो आपको ऐसी पार्टी का विरोध करना चाहिए।”
एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।”
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है। कल इस घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई। कल किसानों ने सीपी में मिठाइयां बांटी। इससे यही पता चलता है कि यह फैसला सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने वाला फैसला है।”