इस्लामाबाद (पाकिस्तान):- पूर्व प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़, पूर्व पीएम इमरान खान और साथ ही विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, तीनों नेताओं ने संसदीय चुनावों में अपनी-अपनी पार्टी की सहज जीत की उम्मीद जताई थी, लेकिन अब हर पार्टी को सत्ता तक पहुंचने की चुनौतीपूर्ण राह का सामना करना पड़ रहा है।
खबर ये है कि निर्दलीय उम्मीदवार सत्ता के समीकरण में अहम भूमिका निभाएंगे और इनके सहयोग से ही पाकिस्तान में अगली सरकार बन सकेगी। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी जियो न्यूज के अनुसार संसद की 241 सीटों के आए परिणामों में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) समर्थित प्रत्याशियों ने 96 सीटें जीती हैं जबकि दूसरे स्थान पर नवाज शरीफ की पार्टी- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) है। पीएमएल (एन) के 69 प्रत्याशी जीते हैं जबकि बेनजीर भुट्टो की विरासत वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के हिस्से में 52 सीटें आई हैं। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रत्याशी 15 सीटों पर जीत हासिल की है।