नई दिल्ली:- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “ये निर्णायक सरकार है। 2014 में जब से आई है तब से बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। 2019 में आने के बाद और फैसले लेने की रफ्तार तेज हुई है। बड़े फैसले लिए गए। 2024 में जब नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल प्रारंभ होगा तो फैसलों की रफ्तार तेज होगी और देशहित में बड़े फैसले लिए जाएंगे। ये पीएम ने संसद में भी कहा है।”
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “लोकसभा के नियम 193 के तहत और राज्य सभा में नियम 176 के तहत आज दोनों सदनों में राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक महत्व पर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर आज चर्चा होगी। सदस्य अपने-अपने विचार रखेंगे।”