नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भारत के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर काम हुए हों। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि सरकारी स्कूलों में हमारे बच्चों का कोई भविष्य है। ये जो इतने बड़े स्तर पर स्कूल बन रहे हैं, मुझे लगता है कि ये 1950 में ही बन जाने चाहिए थे। अगर सरकारी स्कूल इतने शानदार बन गए होते तो हमारे देश में एक भी गरीब आदमी नहीं होता।”
पिछले दिनों इन्होंने(भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए। जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं। सारी एजेंसियां, सारी पुलिस, सब मेरे पीछे ही छोड़ दी गई हैं। लेकिन पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी ना किसी उद्देश्य से भेजा है। पृथ्वी पर उनका(भाजपा) उद्देश्य है झूठे-सच्चे केस बनाकर लोगों को परेशान करना लेकिन भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने, आपके अस्पताल बनाने के लिए भेजा है।