गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश):– गाजियाबाद के बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को फोन कर दी गई।दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। वहीं इस मामले में सीएफओ राहुल कुमार ने कहा, “गाजियाबाद जिले से 9 और अन्य जिलों से 4 फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री में गत्ते बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल रखा हुआ था। कोई हताहत नहीं हुआ है।”
फिलहाल आग बुझाने का काम लगातार जारी है।