नई दिल्ली:- संसद की ओर मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को पुलिस ने नोएडा में रोका। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च पर निकले किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।
गुरुवार को संसद को घेरने की तैयारी थी। सुरक्षा अधिकारियों ने रास्ते में ही कई किसानों को हिरासत में ले लिया है। नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी आवाजाही बाधित है। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली – नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान पिछले कई समय से विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को किसानों ने महापंचायत भी बुलाई थी जिसमें मांगे न मने जाने पर संसद की ओर मार्च करने की बात कही गई थी।
प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया है। फिलहात नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी आवक जावक बाधित है। दिल्ली – नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर गाड़ियों की लम्बी कतारें देखी गई। कई लोग यहां घंटों से जाम में फसे हुए हैं।