नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्टर-41, रोहिणी, किरारी में दो नए स्कूल भवनों के आधारशिला रखी। अरविंद केजरीवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, ” वे हमें कहते हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ, आपको छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।”
आधारशिला कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज तो पवित्र दिन है। आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। इनके बच्चों को शिक्षा मिलने वाली है। इस मौके पर तो गंदी हरकत मत कीजिए।”
वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “AAP, अरविंद केजरीवाल और उनकी कंपनी आज भ्रष्टाचार के केवल बेताज बादशाह ही नहीं बल्कि भगोड़े भी बन चुके हैं। कितनी विचित्र स्थिति है कि जब इन(अरविंद केजरीवाल) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तब भी ये भागते हैं और जब ये किसी पर आरोप लगाते हैं और उन आरोपों की पुष्टि के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर पहुंचती है तब भी वे भागते हैं।”