मुम्बई :- आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हो सकती हैं। 30 जनवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी गिरकर 21,500 के आसपास बंद हुआ । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 801.67 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 71,139.90 पर और निफ्टी 215.50 अंक या 0.99 फीसदी की कमजोरी लेकर 21,522.10 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में आज के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या रणनीति होनी चाहिए, आइए डालते हैं एक नजर।
निफ्टी पर राय
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21610-21666 और बड़ा रेजिस्टेंस 21716-21756/21788 पर है। पहला बेस 21490-21449 का और बड़ा बेस 21390-21344/21310 पर है। निफ्टी कॉल राइटर्स के जोन से फिसला है। 21600 का बेस भी कल टूट गया है। FIIs की भारी बिकवाली जारी है। 21700-21800 के कॉल राइटर्स की पकड़ मजबूत देखने को मिली। 21510 पर 20 DEMA पर है। 21500-21400 पर थोड़ी पुट राइटिंग देखने को मिली। 21510 के ऊपर रहने तक शॉर्ट ना करें। 21800 बड़े सप्लाई जोन के तौर पर उभरा है। आज की ट्रेडिंग रेंज 21788-21756 से 21510-21490 पर है। 21490 के नीचे फिसले तो शॉर्ट के मौके बनेंगे। नीचे की ओर 21390-21344 तक फिसल सकता है।